businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चिप की कमी के बीच हुंडई, किआ की अमेरिकी बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2022 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai kia us sales fall 11 percent amid chip shortage 522126सोल । हुंडई मोटर और उसके सहयोगी किआ ने बुधवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में उनकी संयुक्त बिक्री पिछले महीने एक साल पहले की तुलना में 11 प्रतिशत गिर गई, जो कि लंबे समय तक वैश्विक चिप की कमी के बीच थी। कंपनियों के बिक्री आंकड़ों के अनुसार, हुंडई, इसके स्वतंत्र जेनेसिस ब्रांड और किआ ने जुलाई में दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण ऑटोमोबाइल बाजार में 128,283 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले 143,779 वाहन बेचे गए थे।

हुंडई की बिक्री पिछले महीने 11 प्रतिशत घटकर 60,631 इकाई रह गई, जो एक साल पहले 68,500 थी।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, किआ भी इसी अवधि के दौरान 70,099 से 11 प्रतिशत गिरकर 62,449 पर आ गया।

लेकिन जेनेसिस की बिक्री इसी अवधि के दौरान 5,180 से 0.4 प्रतिशत बढ़कर 5,203 इकाई हो गई।

जैसा कि आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी से जुलाई तक, अमेरिका में कार निर्माता की बिक्री पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 948,723 से 12 प्रतिशत गिरकर 831,158 ऑटो हो गई।

पिछले महीने के अंत में, हुंडई मोटर ने अपने अमेरिकी परिचालन के लिए एक नया मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया।

हुंडई ने रैंडी पार्कर को हुंडई मोटर अमेरिका के सीईओ के रूप में पदोन्नत किया।

वह अमेरिकी बाजार में हुंडई के वाणिज्यिक ऑटोमोटिव परिचालन के प्रभारी होंगे।

पार्कर हुंडई मोटर अमेरिका के अध्यक्ष और सीईओ जोस मुनोज को रिपोर्ट करेंगे।

--आईएएनएस

[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]


[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...]