businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुवेई ने डिजिटल इंडिया का खाका पेश किया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 02, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 huawei unveiled the digital india blueprint 132690नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी हुवेई ने देश में आईसीटी तंत्र को सुगम बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए ‘ब्रोडर वे फोरम’ के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। इस फोरम का शीर्षक ‘अनैबलिंग डिजिटल इंडिया थ्रू एफएमसी 2.0’ था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने किया।

एफएमसी 2.0 एक ऐसी अवधारणा है, जिसके तहत ब्रोडबैंड नेटवर्क के विस्तार को बढ़ावा दिया गया है। इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने कहा, ‘‘देश में दूरसंचार क्षेत्र में अद्भुत प्रगति की है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। हम डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं और कंटेट सेवाओं के साथ ब्रोडबैंड नेटवर्क, इसमें अहम भूमिका निभाएगा।’’

दूरसंचार उद्योग ने अल्ट्रा ब्रोडबैंड युग में प्रवेश कर लिया है और इस दिश में सिर्फ एक कनेक्शन से व्यावसायिक सफलता हासिल नहीं की जा सकती।

हुवेई इंडिया के सीईओ जे. चैन ने कहा, ‘‘बाजार अग्रणी के रूप में हम भारत सरकार की डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी जैसी परियोजनाओं में योगदान कर रहे हैं। हुवेई हमेशा ही ब्रोडबैंड विकास का हिमायती रहा है।’’

इस कार्यक्रम में सरकार, विभिन्न उद्योगों, तकनीकी विशेषज्ञ और नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। (आईएएनएस)