businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुआवेई 27 नवंबर करेगी मेट 20 प्रो लांच

Source : business.khaskhabar.com | Nov 21, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 huawei set to launch mate 20 pro in india on nov 27 352639नई दिल्ली। चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई अपने प्रीमियम मेट 20 प्रो को भारतीय बाजार में 27 नवंबर को लांच करेगी, जो 5जी रेडी 7 एनएम किरिन 980 चिपसेट से संचालिता है। उद्योग सूत्रों ने आईएएनएस को मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस स्मार्टफोन को पिछले महीने लंदन में लांच किया गया था, जिसकी कीमत 6 जीबी वेरिएंट की 1,049 यूरोज (करीब 89,155 रुपये) है। यह पहली बार होगा कि कंपनी अपनी मेट सीरीज को भारतीय बाजार में उतारेगी।

कंपनी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह वायरलेस चार्जिंग क्षमता से लैस मेट 20 प्रो को भारतीय बाजार में लांच करेगी।

मेट 20 प्रो में लेसिया ब्रांड का ट्रिपल कैमरा पीछे लगा है, जिसमें एक 40 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, एक 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस लगा है। साथ ही सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का अगला कैमरा भी है।

यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसमें 4,200 एमएएच की बैटरी लगी है।

मेट 20 प्रो हुआवेई के ईएमयूआई ओएस पर चलता है, जो एंड्रायड 9.0 पाई पर आधारित है।

(आईएएनएस)

[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय]


[@ डेयरी टेक्‍नोलॉजी में हैं उत्तम करियर]


[@ पूर्वजन्म की पत्नी रात को आती है नागिन बनकर]