एप्पल को लग सकता है करोडों का फटका!
Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2016 | 

बीजिंग। आईफोन के लिए मशहूर अमेरिकी कंपनी एप्पल को साल 2015 में पेंटेट के
इस्तेमाल के बदले चीनी दूरसंचार कंपनी हुआवे को करोडों डॉलर का भुगतान
करना पड सकता है। चीन के राज्य बैद्धिक संपदा विभाग ने सोमवार को इसकी
सूचना दी। गौरतलब है कि एप्पल ने साल 2015 में चीनी कंपनी के 769 पेटेंट का
इस्तेमाल किया था, जबकि हुआवे ने केवल 98 पेटंट का ही प्रयोग किया था।
हुआवे ने हालांकि पेटेंट के भुगतान की जानकारी देने से इंकार कर दिया है।
इस चीनी कंपनी ने साल 2015 में शोध और विकास पर 9.2 अरब डॉलर का निवेश किया
था, जबकि दुनिया में सर्वाधिक लाभ कमाने वाली कंपनी ने अनुसंधान और विकास
पर केवल 8.5 अरब डॉलर ही खर्च किए थे।