businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचटीसी की क्राई के साथ बालिका शिक्षा में भागीदारी

Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 htc partnership in girl education with cry 236144नई दिल्ली। एचटीसी कॉरपोरेशन ने एनजीओ ‘क्राई : बाल अधिकार और आप’ के साथ मिलकर एक पहल करते हुए ‘आरजू’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके जरिए एचटीसी मोबाइल कंपनी युवा लड़कियों की शिक्षा में मदद कर रही है। आरजू लड़कियों के सपनों को पूरा करने का एक प्रयास है।

कॉरपोरेट सोशल जिम्मेदारी के तहत एचटीसी कॉरपोरेशन ने यह पहल की है।

कंपनी के दक्षिण एशिया के अध्यक्ष फैजल सिद्दीकी ने दक्षिण दिल्ली के क्राई सेंटर का दौरा किया। उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें उपहार भी दिए।

कंपनी के सहयोग पर फैजल ने कहा, ‘‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा से हर बच्चे के जीवन में तरक्की आती है। क्राई सेंटर में बच्चों के कौशल व विश्वास को देखकर मैं चकित हूं। उनके बेहतरीन प्रदर्शन से पता चलता है कि यहां उन्हें सकारात्मक दिशा दी जा रही है।’’

(आईएएनएस)

[@ दुनिया का खतरनाक रेल ट्रैक, कमजोर न करें सफर]


[@ इस लडकी का घर से निकलना बैन,पढ़े पूरी कहानी]


[@ चौथे वनडे में हार से निराश एमएस धोनी के निकले आंसू, देखें...]