विनिर्माण वृद्धि पांच महीने के न्यूनतम स्तर पर : एचएसबीसी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 02, 2015 | 

नई दिल्ली। विनिर्माण वृद्धि फरवरी में पांच महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गई। एचएसबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ऎसा इस माह के दौरान ऑर्डर में नरमी और कंपनियों द्वारा श्रमबलों की संख्या घटाने के कारण हुआ। एचएसबीसी इंडिया खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई)-विनिर्माण कारोबार से जुडा मिश्रित आकलन-फरवरी में घटकर पांच महीने के न्यूनतम स्तर 51.2 पर पहुंच गया जो पिछले माह 52.9 था। यह लगातार दूसरा महीना है जबकि भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट आई है। फैक्ट्री क्षेत्र का उत्पाद दिसंबर 2014 में दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। उल्लेखनीय है कि सूचकांक का 50 के स्तर से उपर रहने का अर्थ है इसमें वृद्धि हुई जबकि इससे नीचे रहना संकुचन का संकेतक है।