businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रोटेटिंग कैमरे वाला एचपी का 11 इंच का नया टैबलेट लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 hp 11 inch tablet with rotating camera launched 504416सैन फ्रांसिस्को। पीसी दिग्गज एचपी ने 11 इंच का नया टैबलेट अमेरिका में लॉन्च किया है, जिसमें रोटेटिंग कैमरा और इंटेल पेंटियम सिल्वर एन6000 प्रोसेसर है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस 499 डॉलर में उपलब्ध है, जबकि पैकेज जिसमें कीबोर्ड एक्सेसरी शामिल है, उसकी कीमत 599 डॉलर होगी।

एचपी 11 इंच का विंडोज टैबलेट 11 इंच की स्क्रीन के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 एक्स 1440 पिक्सल है। टैबलेट में 84.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी अनुपात है और एसआरजीबी रंग सरगम के 100 प्रतिशत का सपोर्ट करता है।

हुड के तहत, एचपी टैबलेट में एक इंटेल पेंटियम सिल्वर एन6000 प्रोसेसर है, जिसमें चार कोर हैं और 3.2 गीगाहट्र्ज तक की सीपीयू क्लॉक की स्पीड है।

प्रोसेसर के साथ-साथ यूजर्स को इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स भी मिलते हैं। 10एनएम प्रोसेसर 128 जीबी एनवीएमई स्टोरेज और 4 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ शिप किया गया है।

टैबलेट अन्य उपकरणों को चार्ज करने और कनेक्ट करने के लिए यूएसबी-सी पोर्ट के साथ आता है। इसमें पॉवर बटन के नीचे एक फिंगरप्रिंट रीडर भी शामिल है। (आईएएनएस)

[@ IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]