बीजिंग। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हॉनर ने अगले साल तक अपने वियरेब्लस (पहनने वाले उपकरण) को बेचकर विश्व स्तर पर 2.3 अरब डॉलर कमाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के लिए भारत को एक बड़े बाजार के रूप में देखती है। कंपनी के एक शीर्ष एग्जीक्यूटिव ने इस बात की जानकारी दी। हॉनर स्मार्ट लाइफ के वाइस प्रेसिडेंट डैनियल टैन ने आईएएनएस से कहा, "हॉनर के लिए भारत बहुत बड़ा बाजार है। यदि स्मार्ट डिवाइस लॉन्च करने की बात करें तो कंपनी अभी केवल वियरेब्लस प्रोडक्ट्स पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है इसमें लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी, जो बेहद कम है। वहीं, एआई स्क्रीन और स्मार्ट टीवी की बात करें तो इसमें ड्यूटी कई गुना अधिक है।"[@ अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद]
[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]
[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]