ऑनर 7एस भारत में अगले महीने लांच होगा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 31, 2018 | 

नई दिल्ली। हुवावे का उप ब्रांड ऑनर अगले महीने के पहले सप्ताह में भारत के बाजार में सस्ता स्मार्टफोन ऑनर 7एस लांच करने जा रहा है। कंपनी ने कहा कि यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
उद्योग के एक सूत्र ने आईएएनएस को गुरुवार को बताया कि नए स्मार्टफोन में 13एमपी का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी टोनिंग फ्लैस से लैस पांच एमपी का फ्रंट स्नैपर के फीचर का प्रावधान किया गया है।
ऑनर 7एस में 13.84 सेमी का एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले होगा जो 18:9 के अनुपात की आकृति से लैस होगा। इसमें 3020 मिलीएंपियर आवर की बैटरी होगी।
इसके अवाला इस डिवाइस में सिम कार्ड सपोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट और फेस अनलॉक भी शामिल होगा।
(आईएएनएस)
[@ उम्र 92 वर्ष, 107 पत्नियां, 185 बच्चे लेकिन एक और शादी.... ]
[@ इन 15 तस्वीरों में देखें प्रकृतिक का अद्भुत और नायाब नमूना ]
[@ यह राखी बांधने से आएंगे अच्छे दिन, रहेंगे बुरी नजर से दूर ]