ऑनर 7ए 120 सेकेंड्स में बिका
Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2018 | 

नई दिल्ली। हुआवेई का ऑनर 7ए स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर अपने पहले फ्लैश सेल में 120 सेकेंड्स के अंदर बिक गया। कंपनी ने मंगलवार को यह घोषणा की।
‘ऑनर 7ए’ की कीमत 8,999 रुपये (3जीबी प्लस 32 जीबी) है और यह एचडीएफसी बैंक क्रेडिट काड्र्स और बजाज फिनसर्व ईएमआई काड्र्स के साथ ‘नो कॉस्ट ईएमआई’ के साथ उपलब्ध है।
हुआवेई उपभोक्ता व्यापार समूह के उपाध्यक्ष (बिक्री) पी. संजीव ने कहा, ‘‘यह भारतीय बाजार में हमारी मजबूत स्थिति की पुष्टि करता है और हमें आनेवाले समय में हमारे उपभोक्ताओं के लिए सर्वोत्कृष्ट श्रेणी के उत्पादों को लांच करना जारी रखने का भरोसा देता है।’’
इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल प्लस दो मेगापिक्सल का ड्यूअल लेंस पिछला कैमरा तथा आठ मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
इसकी स्क्रीन 5.7 इंच की है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है। यह ‘फुलव्यू डिस्प्ले’ है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 75.4 फीसदी है।
(आईएएनएस)
[@ जब अंतरंग पलों के दौरान गर्लफ्रेंड बन गई सांप!]
[@ अश्वेत महिलाएं पाती हैं कम मेहनताना: वियोला डेविस]
[@ कैसे शुरू किया था मशहूर सिंगर सोनू ने अपना सफर]