एचएमडी ग्लोबल ने एंड्रॉइड 11 गो के साथ मिलकर 3 बजट नोकिया फोन पेश किए
Source : business.khaskhabar.com | Feb 28, 2022 | 

नई दिल्ली । नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने अपनी सी-सीरीज
में एंड्रॉइड 11 गो के साथ तीन बजट डिवाइस पेश किए हैं। सोमवार को स्पेन के
बार्सिलोना में शुरू हुए मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2022 में,
एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया-ब्रांडेड ईयरबड्स और हेडफोन की अपनी रेंज का भी
विस्तार किया।
तीन किफायती बजट डिवाइस नोकिया सी21 प्लस, नोकिया सी21 और नोकिया सी सैकेंड एडीशन हैं।
6.5
इंच का नोकिया सी21 प्लस यूनिसोक एससी9863ए चिपसेट, दो रियर कैमरे,
स्प्लैश/डस्ट रेजिस्टेंस और एक माइक्रोयूएसबी कनेक्टर (यूएसबी टाइप-सी के
बजाय) के साथ आता है।
डिवाइस 2 जीबी-4 जीबी रैम, 32 जीबी-64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4,000 या 5,050 एमएएच की बैटरी क्षमता प्रदान करता है।
यह हेडफोन जैक और एफएम रेडियो के साथ भी आता है।
नोकिया सी21 में 3,000 एमएएच की बैटरी है जिसकी चाजिर्ंग स्पीड सिर्फ 5 वॉट है।
नोकिया सी सैकेंड एडीशन में 5.7 इंच का छोटा डिस्प्ले, 1 जीबी-2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 2,400 एमएएच की बैटरी है।
सभी नए सी-सीरीज फोन एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) पर चलने वाले सभी 4जी एलटीई डिवाइस हैं।
नोकिया
सी21 प्लस 119 यूरो की शुरूआती कीमत से, नोकिया सी21 99 यूरो से और नोकिया
सी2 सैकेंड एडिशन 79 यूरो से चुनिंदा बाजारों में अप्रैल से उपलब्ध होगा।
एचएमडी
ने नोकिया गो ईयरबड्स2 प्लस को भी प्रदर्शित किया जो पर्यावरणीय शोर
रद्दीकरण, पसीना और स्पलैश प्रतिरोध और 24 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता
है।
नोकिया गो ईयरबड्स 2 प्लस काले और सफेद रंग में आते हैं और अब चुनिंदा वैश्विक बाजारों में 39 यूरो में उपलब्ध हैं। (आईएएनएस)
[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]
[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]
[@ चेज मास्टर के रूप में उभरे कोहली, रिकार्ड बुक में लिखा नए सिरे से अध्याय]