businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हिटाची ने ऊर्जा कुशल एयर कंडीशनर किया पेश

Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hitachi introduced energy efficient air conditioner 34078नई दिल्ली । एयरकंडीशन क्षेत्र की वैश्विक कंपनी हिटाची होम एंड लाइफ सोल्यूशन (इंडिया) लिमिटेड ने इसी क्षेत्र की दूसरी वैश्विक कंपनी जॉनसन कंट्रोल्स के साथ मिलकर भारत में सर्वाधिक ऊर्जा कुशल इनवर्टर एयर कंडीशनर पेश किया है।

हिटाची और जॉनसन कंट्रोल के संयुक्त उद्यम जोनासन कंट्रोल-हिटाची एयर कंडीशनिंग के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्रांज सेरविंका ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस संयुक्त उद्यम का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा कुशल और पर्यावरण हितैषी एयर कंडीशनर पेश करना है यही कंपनी की नई ब्रांड रणनीति में भी झलकता है।’’

भारत में इस कंपनी का नाम ‘हिटाची होम एंड लाइफ सोल्यूशन (इंडिया) लि. ए जॉनसन कंट्रोल’ रखा गया है।

फ्रांज सेरविंका ने कहा, ‘‘दोनों ही कंपनियों की मजबूती का लाभ उठाते हुए हम अपनी तालमेल और प्रतिस्पर्धा को अधिकतम स्तर पर ले जाते हुए भारत में और दुनिया में एयरकंडीशनिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी के रूप में सतत विकास के पथ पर अग्रसर रहेंगे। हमारा लक्ष्य सबसे अधिक ऊर्जा सक्षम और पर्यावरण हितैषी उत्पादों का निर्माण करना है।’’

इस मौके पर कंपनी ने कशीकोई 5400आई, कशीकोई 200आई एयरकंडीशनर को लांच किया, जिसके बारे में हिटाची होम एंड लाइफ सोल्यूशन के कार्यकारी निदेशक गुरमीत ने कहा, ‘‘यह भारत का सबसे अधिक ऊर्जा कुशल और पर्यावरण हितैषी एयर कंडीशनर है।’’(IANS)