businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हिंदुस्तान यूनिलीवर की NIIT, लिक्विड इंग्लिश एज से साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hindustan unilever partnerships with niit liquid english edge 43701नई दिल्ली। देश की प्रमुख तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बुधवार को एनआईआईटी लिमिटेड और लिक्विड इंग्लिश एज के साथ साझेदारी की घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत कंपनी अपने फेयर एंड लवली फाउंडेशन के जरिए महिलाओं के लिए लक्षित एक मोबाइल स्किलिंग प्लेटफॉर्म लांच करना चाहती है। फाउंडेशन गत 13 साल से महिला शिक्षा के लिए काम कर रहा है।

साझेदारी की घोषणा करते हुए हिंदुस्तान यूनिलीवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव मेहता ने कहा, ‘‘महिलाओं का सशक्तीकरण यूनिलीवर की कारोबारी प्राथमिकता है। हम 2020 तक 50 लाख महिलाओं के लिए कौशल आधारित पाठ्यक्रमों सुविधा उपलब्ध कराना चाहते हैं। हम अग्रणी प्रशिक्षण और प्रतिभा विकास कंपनी एनआईआईटी और भाषा विकास कंपनी लिक्विड इंग्लिश एज के साथ साझेदारी कर काफी खुशी महसूस करते हैं।’’

एनआईआईटी के मुख्य रणनीति अधिकारी उदय सिंह ने कहा, ‘‘हम अपने देश की महिलाओं के लिए अपने प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए उपभोक्ता वस्तु कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के साथ साझेदारी करने की काफी खुशी है।’’

लिक्विड इंग्लिश एज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक अग्रवाल ने कहा, ‘‘अंग्रेजी भाषा और सॉफ्ट स्किल कई कौशल आधारित पेशे में और खास तौर से रिटेल, सौंदर्य और आतिथ्य क्षेत्र में ग्राहोन्मुख पेशे में प्रवेश करने के लिए अत्यावश्यक है। हम आज देश में सर्वाधिक व्यापक रूप से उपलब्ध इंटेरेक्टिव मीडिया मोबाइल पर महिलाओं के लिए अंग्रेजी और सॉफ्ट स्किल शिक्षा की व्यापक उपलब्धता को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी लेने के लिए हिंदुस्तान यूनिलीवर की सराहना करते हैं।’’(आईएएनएस)