businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हीरो मोटोकॉर्प को आयकर विभाग से मिला 605 करोड़ रुपये चुकाने का नोटिस

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hero motocorp gets notice from income tax department to pay rs 605 crore 629609नई दिल्ली । ऑटो दिग्गज हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को कहा कि उसे इनकम टैक्स विभाग से टैक्स और ब्याज के रूप में 605 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस मिला है।

हीरो मोटोकॉर्प ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "कंपनी को 3 अप्रैल को आयकर विभाग से छह मूल्यांकन वर्षों से संबंधित नोटिस प्राप्त हुए हैं।"

कंपनी ने खुलासा किया कि टैक्स की मांग 308.65 करोड़ रुपये है, बाकी 296.22 करोड़ रुपये ब्याज के रूप में है।

देश की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता ने कहा, "यह मूल्यांकन वर्ष 2013-14 से 2017-18 और 2019-20 के लिए है।"

कंपनी ने यह भी कहा कि वह इन आदेशों के खिलाफ अपील दायर करेगी और आदेश में सुधार की मांग करेगी।

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, "प्रबंधन की राय में टैक्स की मांग से कंपनी की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।"

--आईएएनएस

[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]