HDFC बीमा कारोबार की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2016 | 

मुंबई। हाउसिंग डेवलपमेंट फायनेंस कारपोरेशन (एचडीएफसी) ने बुधवार को कहा कि वह अपनी जीवन बीमा इकाई में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है और अनुकूल समय आने पर प्रथम सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए इस हिस्सेदारी का विनिवेश किया जाएगा।
एचडीएफसी की गैरसूचीबद्ध ‘एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी’ में 31 मार्च 2016 के मुताबिक 61.3 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी ने शेयर बाजारों में दाखिल नियामकीय सूचना में कहा कि आईपीओ के बाद भी बीमा इकाई एचडीएफसी की सहायक इकाई बनी रहेगी।
31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में एचडीएफसी लाइफ की कुल प्रीमियम आय 16,313 करोड़ रुपये और कुल आय 17,954 करोड़ रुपये रही। कंपनी का शुद्ध लाभ 818 करोड़ रुपये रहा था।
बुधवार को शेयर बाजार खुलने से कुछ ही समय पहले विनिवेश किए जाने की मंशा की घोषणा की गई।
एचडीएफसी लाइफ एचडीएफसी और स्टैंडर्ड लाइफ की संयुक्त उपक्रम कंपनी है।
इस साल के शुरू में भी एचडीएफसी ने अपनी अन्य नौ फीसदी हिस्सेदारी स्टैंडर्ड लाइफ को बेच दी थी, जिसके बाद स्टैंडर्ड लाइफ की एचडीएफसी लाइफ में अब कुल 35 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है, जो पहले 26 फीसदी थी।
इसके बाद एचडीएफसी लाइफ करीब 18,500 करोड़ रुपये की कंपनी बन गई थी। समूह को उम्मीद है कि आईपीओ के बाद यह 22,500 करोड़ रुपये की कंपनी बन जाएगी। (IANS)