businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडसइंड बैंक में 9.5% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एचडीएफसी को आरबीआई की मंजूरी
 

Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hdfc gets rbi nod to acquire 95% stake in indusind bank 617240मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इंडसइंड बैंक में 9.5 फीसदी तक हिस्सेदारी हासिल करने के एचडीएफसी बैंक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

सेबी लिस्टिंग विनियमों के विनियमन 30 के अनुसार, हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने 5 फरवरी, 2024 के अपने पत्र के माध्यम से एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (आवेदक) को "कुल होल्डिंग" इंडसइंड बैंक लिमिटेड में भुगतान की गई शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकारों का 9.50 प्रतिशत तक प्राप्त करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। इंडसइंड बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "उक्त आरबीआई अनुमोदन आवेदक द्वारा आरबीआई को किए गए आवेदन के संदर्भ में प्रदान किया गया है।

अनुमोदन में यह भी कहा गया है कि यदि एचडीएफसी बैंक की "कुल हिस्सेदारी" 5 प्रतिशत से कम हो जाती है, तो इसे भुगतान की गई शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकारों के 5 प्रतिशत या उससे अधिक तक बढ़ाने के लिए आरबीआई की पूर्व मंजूरी की आवश्यकता होगी।

आरबीआई की मंजूरी बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949, आरबीआई के मास्टर निर्देश और बैंकिंग कंपनियों में शेयरों या वोटिंग अधिकारों के अधिग्रहण और होल्डिंग पर 16 जनवरी, 2023 (संशोधित) के दिशानिर्देशों, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के अनुपालन के अधीन है।

--आईएएनएस

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]