HDFC बैंक का जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने से इंकार
Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2016 | 

गुडग़ांव। एचडीएफसी बैंक के गुडग़ांव के ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ शाखाओं ने छात्रों, किसानों और मजदूरों का प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने से मना कर दिया है। आवेदकों ने यह जानकारी दी है।
एचडीएफसी बैंक ने गुडग़ांव के मानेसर, सोहना, पटौदी और ताउरु क्षेत्र में खाते खोलना बंद कर दिया है। एचडीएफसी बैंक के कम से कम 10 नई शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में खोली गई हैं, जिनमें सिकंदरपुर (बाधा), शिकोहपुर, हयापुर और नजदीकी गांव शामिल हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि पीएमजेडीवाई योजना शुरू होने के बाद भी बैंक ने उनके जीरो बैलेंस वाले खाते नहीं खोले।
एचडीएफसी बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, ‘‘हमने पीएमजेडीवाई योजना के तहत पिछले साल अक्टूबर तक खाते खोले थे। लेकिन फिलहाल नए जीरो बैंलेंस अकाउंट नहीं खोले जा रहे हैं और मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद ही इस तरह के नए खाते खोले जा सकेंगे।’’
परमवीर नामक एक छात्र ने कहा, ‘‘मैंने सिंकदरपुर शाखा में तीन महीने पहले ही सभी जरूरी दस्तावेज जमा करा दिए थे। लेकिन मेरा जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं खुला और बैंक अधिकारी न्यूनतम 5,00 रुपये से 2,500 रुपये खाते में जमा करने का दबाव बना रहे हैं।’’
एक अकाउंटेंट ने बताया, ‘‘अगर किसी खाते में न्यूनतम रकम जमा नहीं होती है तो बैंक उससे जुर्माना वसूलता है।’’
सिकंदरपुर शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ‘‘हमें ऐसे अकाउंट खोलने के दर्जनों आवेदन मिले हैं। लेकिन हमने क्षेत्र के मुख्यालय को ‘बाजिव’ आवेदनों को भेज दिया है, ताकि जीरो बैलेंस अकाउंट की मंजूरी मिल सके।’’
वहीं, पीएमजेडीए की राष्ट्रीय हेल्पलाइन 18001801111 पर कॉल करने पर बताया गया कि जरूरी दस्तावेजों के साथ इस योजना के तहत किसी भी बैंक में खाता खुलवाया जा सकता है।
एक सरकारी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी सतीश यादव ने आईएएनएस को बताया, ‘‘निजी बैंक सामान्यत: ऐसे खाते खोलने से मना कर देते हैं। क्योंकि वे उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं देना चाहते हैं।’’(आईएएनएस)