HCL टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ 7 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2016 | 

मुंबई। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार
को कहा कि जनवरी-मार्च 2016 तिमाही में एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 7.07
फीसदी बढक़र 1,675.45 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में
1,564.74 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल
नियामकीय सूचना में कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी आय 4,612.21 करोड़ रुपये
रही, जो एक साल पहले 4,385.95 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का कुल खर्च इस दौरान 2,711.55 करोड़ रुपये से बढक़र 2,848.88 करोड़ रुपये हो गया।
(IANS)