businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

251/-में फोन देने वालों की अरेस्ट पर रोक

Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hc stopped arrest of rs 251 phone makers 25351इलाहाबाद। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 लॉन्च करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के निर्माताओं की गिरफ्तारी पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने गुरूवार को नोएडा स्थित एक कंपनी के अध्यक्ष और दो निदेशकों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।  इस मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को होगी। न्यायमूर्ति बालकृष्ण नारायण और न्यायमूर्ति शशि कांत की पीठ ने कंपनी के अध्यक्ष अशोक चड्ढा और इसके निदेशकों मोहित गोयल और धरना गर्ग की ओर से दायर की गयी एक याचिका पर यह आदेश दिया है।

नोएडा पुलिस द्वारा 25 मार्च को आईटी अधिनियम की धारा 66 और भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत दर्ज की गई एक प्राथमिकी में कंपनी के अध्यक्ष और दोनों निदेशकों के नाम थे। भाजपा नेता और लोकसभा के सदस्य किरीट सोमैया द्वारा की गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।