businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में हरमन कार्डन ने नई हेडफोन रेंज लॉन्च की

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 harman kardon launches new headphone range in india 448096नई दिल्ली। सैमसंग सब-ब्रांड हरमन कार्डन ने गुरुवार को एक नए फ्लाई रेंज -फ्लाई बीटी(ब्लूटूथ), फ्लाई टीडबल्यूएस (ट्रू वायरलेस) और फ्लाई एएनसी(ऐक्टिव न्वाइस कैंसिलेशन) हेडफोन को भारत में लॉन्च किया। फ्लाई बीटी(ब्लूटूथ) 5,999 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 8.6 मिमी ड्राइवर के साथ आता है। यह टिपिकल नेकबैंड ब्लूटूथ ईयरफोन है। इसमें ब्लूटूथ 4.1 सपोर्ट करता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस का लक्ष्य लगातार आठ घंटे प्लेबैक सुविधा देना है और यह तेजी से चार्ज भी होता है।

कंपनी ने कहा, "फ्लाई टीडबल्यूएस वायरलेस ईयरबड्स ब्लूटूथ 5 के साथ आएगा, और यह केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में होगा। ईयरबड्स एक चार्ज पर 5 घंटे तक लगातार चलता है, यहां तक कि इसे दो बार फूल चार्ज करके 15 घंटे तक गाने सुन सकते हैं।"

वॉयस-असिस्टेंट सपोर्ट, टच कंट्रोल और ईयर डिटेक्शन वाले डिवाइस 10,999 रुपये में उपलब्ध होंगे।

फ्लाई एएनसी(ऐक्टिव न्वाइस कैंसिलेशन) ईयरफोन की कीमत 20,999 है। इसमें आईपी सुविधा नहीं है, लेकिन यह टच कंट्रोल के साथ आता है।

कंपनी के अनुसार, फ्लाई एएनसी में यूजर्स एक्टिव न्वाइस कैंसिलेशन मोड ऑन करके 20 घंटे तक बिना किसी बाहरी न्वाइस के सुन सकते हैं।

इसके अलावा, कंपनी ने अपने प्रमुख उत्पादों- औरा स्टूडियो 3, ईस्क्वायर मिनी 2 और ओनिक्स स्टूडियो 6 के साथ-साथ हरमन कार्डन नियो के नए संस्करण को भी लॉन्च किया है। (आईएएनएस)

[@ मां के प्रेमी को ही दिल दे बैठी बेटी लेकिन....]


[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]


[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]