नई दिल्ली। हालांकि 5 जी नेटवर्क की अपलब्धता अभी भी दूर है, स्मार्टफोन वेंडर्स ने भारत में 5 जी-रेडी डिवाइस लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को रियलमी ने कहा कि यह भारत में जनता के लिए आगामी प्रौद्योगिकी का लोकतांत्रीकरण करेगा। रियलमी इंडिया एंड यूरोप के वाइस प्रेसिडेंट और सीईओ माधव शेठ के अनुसार, भारत में लॉन्च होने वाले रियलमी उत्पादों का आधा हिस्सा 5 जी-रेडी होगा।[@ शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला]
[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]
[@ गांगुली का 4 देशों के टूर्नामेंट का विचार बकवास : राशिद लतीफ]