बेंगलुरू। सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका निवल मुनाफा 621 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का निवल मुनाफा 287 करोड़ रुपये था। इस प्रकार एचएएल का निवल मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 116 फीसदी बढ़ा। हालांकि पिछली तिमाही के मुकाबले एचएएल के निवल लाभ में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी कंपनी का निवल मुनाफा 564 करोड़ रुपये था।[@ बुजुर्गो में बढ़ती जाती है ये इच्छा]
[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]
[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]