हैफले ने उत्तर भारत में लॉन्च की अपनी पहली नागोल्ड गैलरी
Source : business.khaskhabar.com | July 22, 2016 | 

नई दिल्ली। हैफले ने अपने लोकप्रिय नागोल्ड रेंज में शामिल घरेलू उपकरणों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अपने उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध करा दिया है। जर्मन कारीगरी में माहिर कम्पनी ने घिटोरनी में अपने अनोखे रिटेल फॉर्मेट वाली नागोल्ड गैलरी को लॉन्च किया।
यह नई नागोल्ड गैलरी 1800 वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैली हुई है। इस गैलरी में नागोल्ड ब्रॉन्ड के तहत बनाए गए सभी घरेलू उपकरणों को प्रदर्शित किया गया है। इस तरह यह गैलरी भारतीय घरों की जरूरतों के मुताबिक बनाई गई अंतर्राष्ट्रीय खूबियों वाले घरेलू उपकरण उपलब्ध कराती है।
हैफेल का नागोल्ड ब्रान्ड अपनी तरह का पहला घरेलू उपकरण ब्रान्ड है, जो कि डिजाइन और काम करने के मामले में काफी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है, लेकिन फीचर और खूबियों के मामले में अनूठे ढंग से भारतीय है।
यह ब्रान्ड विशेष रूप से भारतीय ग्राहकों की खास तरह की जरूरतों को पूरा करता है। भारतीय बाजार में इस ब्रांड की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि बेहतर अंतर्राष्ट्रीय तकनीक अब अविश्वसनीय रूप से किफायती कीमतों पर यहां के ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो चुकी है। इससे भारत में अच्छी गुणवत्ता वाले बने-बनाए उपकरणों को खरीदने का रास्ता पहली बार पूरी तरह से खुल गया है।
हैफले के दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रबंध निदेशक जुर्गन वुल्फ ने कम्पनी के नए शोरूम के उद्घाटन के बाद कहा, ृ‘‘ इस रेंज में भारतीय ग्राहकों की खास तरह की जरूरतों को शामिल करने में हमें एक साल से अधिक का समय लग गया। हमने इस रेंज के लिए ऐसा कॉन्फिगरेशन तैयार किया है, जो कि भारतीय ग्राहकों की वास्तविक जरूरतों को अनोखे ढंग से पूरा करता है। भारत में मौजूद घरेलू उपकरण बनाने वाली किसी भी यूरोपीय कंपनी ने अब तक भारतीय जरूरतों के मुताबिक अपनी चीजों में वास्तविक बदलाव नहीं किए हैं। वे यहां यूरोपीय विशेषताओं वाले उपकरण ही लाते हैं, जो कभी-कभी यहां के सभी ग्राहकों के लिए उपयोगी साबित नहीं होते हैं।’’
वूल्फ ने कहा कि नागोल्ड ब्रान्ड की शुरूआत वर्ष 2014 की अंतिम तीमाही में की गई थी। घरेलू उपकरणों के बाजार के लिए उत्पाद बनाने वाली शुरूआती स्तर की कंपनियों और महंगे उत्पाद बेचने वाली पुरानी कंपनियों के बीच के अंतर को भरने के लिए रणनीतिक तौर पर इस ब्रान्ड की शुरूआत की गई है।
बकौल वूल्फ ‘‘अभी नागोल्ड ब्रान्ड की चीजें सिर्फ उत्तरी भारत में ही मिलती हैं। देश के इस हिस्से में अपने खुदरा सामानों की मौजूदगी को और अधिक बढ़ाने के लिए हमने अपने एकीकृत वितरण नेटवर्क के जरिए अब दिल्ली में एक अनोखी रिटेल फॉर्मेट वाली नागोल्ड गैलरी की शुरूआत कर दी है।’’
नागोल्ड की सबसे बड़़ी खूबी यह है कि यह अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता से भरपूर होते हुए पूरी तरह भारतीय है। इस ब्रांड के तहत कम्पनी ने ट्रॉपिकलाइज्ड कंप्रेसर, सुपरनोवा बर्नर, बिना फिल्टर के निकासी वाला हूड, हॉब्स, ओवेन (स्टीम, माइक्रोवेव, ग्रिल), वार्मिंग ड्रावर, एक्सट्रैक्शन हुड, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और बर्तन धोने की मशीन जैसी चीजें शामिल हैं, जो आपको बिना झंझट के हर तरह की सुविधा प्रदान करते हैं। (आईएएनएस)