नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना काल में विलंब से जीएसटी
रिटर्न दखिल करने वाले करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए शुक्रवार को विलंब
से कर दाखिल करने पर लगने वाले ब्याज की दर 18 फीसदी से घटाकर नौ फीसदी
करने का एलान किया। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 40वीं बैठक के बाद
मीडिया को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि पांच करोड़ रुपये तक के
टर्नओवर वाले छोटे करदाताओं द्वारा फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने का
जीएसटी रिटर्न छह जुलाई के बाद करने पर जो ब्याज देना होगा उसकी दर 18
फीसदी की जगह नौ फीसदी होगी।[@ लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर आकर खुश हूं: गांगुली]
[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]
[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]