businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार आम बजट 2026 के दिन 1 फरवरी रविवार को भी खुलेगा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 the stock market will remain open on sunday february 1st the day of the union budget 2026 784560मुंबई। भारत के मुख्य स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने शुक्रवार को कहा कि आम बजट 2026 के कारण भारतीय शेयर बाजार रविवार एक फरवरी को खुलेगा। एक्सचेंजों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कारोबारी सत्र की अवधि सामान्य दिनों की तरह ही यथावत रहेगी, जिसमें सुबह 9 बजे से लेकर सुबह 9:08 तक का प्री-ओपन मार्केट होगा और सुबह 9:15 बजे से लेकर 3:30 बजे तक की सामान्य ट्रेडिंग होगी। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया, "केंद्रीय बजट के चलते, सदस्यों से अनुरोध है कि वे ध्यान दें कि एक्सचेंज 1 फरवरी, 2026 को मानक बाजार समय (सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक) के अनुसार लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेगा।" इक्विटी सेगमेंट के अलावा, बजट दिवस पर एफएंडओ और कमोडिटी डेरिवेटिव्स भी खुले रहेंगे। 

बीएसई ने एक अलग सर्कुलर में कहा कि ट्रेडिंग सदस्यों को सूचित किया जाता है कि टी+0 सेटलमेंट सत्र और सेटलमेंट डिफॉल्ट के लिए नीलामी सत्र रविवार, 1 फरवरी, 2026 को आयोजित नहीं किए जाएंगे। केंद्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। यह 2000 के बाद पहली बार है कि केंद्रीय बजट संसद में रविवार को पेश किया जाएगा। इससे पहले 2025 में, सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया था, और दिवंगत अरुण जेटली के नेतृत्व में 2015 का बजट भी 28 फरवरी, 2015 को शनिवार को पेश किया गया था। 

इससे पहले, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पुष्टि की थी कि वित्त मंत्री सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश करेंगी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रश्न के उत्तर में अध्यक्ष ने बताया कि वित्त मंत्री 1 फरवरी को सुबह 11 बजे निचले सदन में बजट पेश करना शुरू करेंगी। संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा। 

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि बजट सत्र का पहला चरण, जो 28 जनवरी से शुरू होगा, 13 फरवरी को समाप्त होगा। संसद दूसरे चरण के लिए 9 मार्च को पुनः एकत्रित होगी और 2 अप्रैल तक चलेगी। -आईएएनएस

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]