businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1,51,718 करोड़ रुपये के पार

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gst collections touch rs 151718 cr in oct 2nd highest since april 529249नई दिल्ली । सरकार ने अक्टूबर में 1,51,718 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व एकत्र किया है, जो इस साल अप्रैल के बाद अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है। मंगलवार को आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। लगातार आठ महीनों से मासिक जीएसटी राजस्व 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरी बार 1.5 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया गया है।

सितंबर में 8.3 करोड़ ई-वे बिलों का सृजन हुआ, जो अगस्त में उत्पन्न 7.7 करोड़ ई-वे बिलों से काफी अधिक है।

डाटा के अनुसार अक्टूबर के लिए 1,51,718 करोड़ रुपये के कुल जीएसटी संग्रह में से, सीजीएसटी 26,039 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 33,396 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 81,778 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 37,297 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,505 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 825 करोड़ रुपये सहित) था, जो अब तक का दूसरा सबसे अधिक है।

--आईएएनएस


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]


[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]