businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फरवरी में जीएसटी संग्रह जनवरी के 1,55,922 करोड़ रुपये से घटकर 1,49,577 करोड़ रुपये हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Mar 02, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gst collection declined to rs 149577 crore in february from rs 155922 crore in january 546014
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह फरवरी, 2023 में 1,49,577 करोड़ रुपये रहा, जो जनवरी के 1,55,922 करोड़ रुपये से कम है। फरवरी में जीएसटी राजस्व के माध्यम से एकत्र किए गए 1,49,577 करोड़ रुपये में से, सीजीएसटी 27,662 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 34,915 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 75,069 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 35,689 करोड़ रुपये सहित) जबकि उपकर 11,931 करोड़ रुपये ( माल के आयात पर एकत्रित 792 करोड़ रुपये सहित) था।

फरवरी का जीएसटी संग्रह दिसंबर 2022 के संग्रह से थोड़ा अधिक था, जो 1,49,507 करोड़ रुपये था। लगातार 12 महीनों के लिए मासिक जीएसटी राजस्व 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। सरकार ने नियमित निपटान के तौर पर आईजीएसटी से सीजीएसटी में 34,770 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 29,054 करोड़ रुपये का निपटान किया है।

फरवरी 2023 में नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 62,432 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 63,969 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, केंद्र ने जून 2022 के महीने के लिए 16,982 करोड़ रुपये का शेष जीएसटी मुआवजा भी जारी किया था और राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को 16,524 करोड़ रुपये जारी किए थे, जिन्होंने पिछली अवधि के लिए एजी प्रमाणित आंकड़े भेजे थे।
--आईएएनएस

[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]