businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

किंगफिशर हाउस,विला की फिर से नीलामी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 group of 17 banks to re auction kingfisher house and villa owned by vijay mallya 142418मुंबई। संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या की दो संपत्तियों की इस सप्ताह फिर नीलामी की कोशिश की जाएगी। बैंकों के समूह द्वारा शहर के किंगफिशर हाउस तथा उत्तर गोवा में किंगफिशर विला की इस सप्ताह पुन: नीलामी का प्रयास होगा। इस बार इन संपत्तियां के लिए आरक्षित मूल्य पिछली तीन नीलामियों की तुलना में कम होगा।

17 बैंकों का समूह इन संपत्तियों की नीलामी कर रहा है। हवाई अड्डे के पास स्थित 17,000 वर्ग फुट में फैले किंगफिशर हाउस की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 115 करोड रूपए रखा गया है। यह नीलामी सोमवार को आयोजित की जाएगी। आरक्षित मूल्य अगस्त में दूसरी विफल नीलामी से करीब 15 प्रतिशत कम है। उस समय इसका नीलामी मूल्य 135 करोड रूपए तय किया गया था।

गत मार्च में किंगफिशर एयरलाइंस के मुख्यालय की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 150 करोड रूपए रखा गया था। उत्तर गोवा में किंगफिशर विला की नीलामी 22 दिसंबर को की जाएगी। इसके लिए आरक्षित मूल्य 81 करो़ड रूपए रखा गया। यह अक्तूबर की नीलामी के मूल्य से पांच प्रतिशत कम है। उस समय बैंकों ने इस संपत्ति की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 85.29 करो़ड रूपए रखा था। माल्या कभी इस विला का इस्तेमाल खर्चीली पार्टियां देने के लिए करते थे।