ग्रासिम इंडस्ट्रीज का मुनाफा 50 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2016 | 

मुंबई। आदित्य बिरला समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमटेड का सितंबर में खत्म हुई तिमाही का मुनाफा 50 फीसदी बढक़र 856 करोड़ रुपये रहा, जोकि वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में 562 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि ‘उच्च परिचालन लाभ और कम ब्याज लागत’ के कारण मुनाफे में वृद्धि हुई है।
समीक्षा अवधि में कंपनी का कुल राजस्व 2.7 फीसदी बढक़र 8,387 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले साल की समान अवधि में 8,166 करोड़ रुपये था।
कंपनी के विसकस स्टेपल फाइबर (वीएसएफ) व्यापार में बिक्री में 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और घरेलू बाजार में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं, केमिकल कारोबार में 8 फीसदी की बढो़तरी हुई।
इस दौरान कंपनी की सहयोगी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक का राजस्व 5,772 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,919 करोड़ रुपये था।
(आईएएनएस)