businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार ओएफएस रूट के जरिए कोल इंडिया में 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 govt to sell 3% stake in coal india through ofs route 564444नई दिल्ली। सरकार ने ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) में 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है। यह ऑफर गैर-खुदरा निवेशकों के लिए 1 जून को खुलेगा, जबकि खुदरा निवेशक इसके लिए 2 जून को बोली लगा सकते हैं।

केंद्र की 3 प्रतिशत इक्विटी के विनिवेश में 1.5 प्रतिशत का ग्रीन शू विकल्प भी शामिल है।

ओएफएस का आकार करीब 4,000 करोड़ रुपये है और इसकी न्यूनतम कीमत 225 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह कोल इंडिया के मौजूदा बाजार भाव से करीब 7 फीसदी कम है।

प्रस्ताव कोयला उत्पादक में 1.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी के लिए 9.24 करोड़ शेयरों को बेचने का है।

सीआईएल ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, इसके अलावा, ओवर सब्सक्रिप्शन के मामले में समान मात्रा में हिस्सेदारी बेचने के लिए ग्रीन शू विकल्प होगा।

ओएफएस मार्ग के तहत, सार्वजनिक कंपनियों में प्रवर्तक एक्सचेंजों के लिए बोली लगाने वाले प्लेटफॉर्म के माध्यम से पारदर्शी तरीके से अपने शेयर बेच सकते हैं और अपनी होल्डिंग कम कर सकते हैं।(आईएएनएस)

[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]