businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पेक्ट्रम नीलामी: 82000 करोड जुटाने की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 govt may get 82000 crs from telecom spectrum auctionनई दिल्ली। 2जी और 3जी स्पेक्ट्रम की अब तक की सबसे ब़डी नीलामी बुधवार को शुरू हुई। सभी चार बैंड में छह दौर की नीलामी के बाद कंपनियों ने संभवत: 60000 करोड रूपए की बोली लगाई। नीलामी में सरकार 82000 करोड रूपए से अधिक जुटाने की उम्मीद कर रही है। अगर बोली इसी प्रकार आक्रामक तरीके से जारी रही तो अंतिम राशि और भी अधिक हो सकती है।

सूत्र ने बताया, पहले दिन छह दौर की नीलामी हुई। नीलामी के लिए रखे गए सभी चार बैंड में 60000 करोड रूपए की बोली आई। भारती एयरटेल तथा वोडाफोन को अपने स्पेक्ट्रम बचाने के लिए अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के साथ कडी टक्कर मिल रही है।

इन दोनों कंपनियों को दुनिया के दूसरे सबसे ब़डे स्मार्टफोन बाजार में वायस और इंटरनेट सेवा को जारी रखने के लिए स्पेक्ट्रम की जरूरत है। कुल आठ बोलीदाता दौड में हैं। 2जी और 3जी रेडियो तरंगों की यह अब तक की सबसे बडी नीलामी है जिससे सरकार को आधार मूल्य पर 82000 करोड रूपए से अधिक मिल सकते हैं। सरकार चार बैंड 2100 मेगाहट्र्ज, 1800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज तथा 800 मेगाहट्र्ज में रेडियो तरंगों की बिक्री कर रही है।