businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की ऑनलाइन खरीद पर देगी छूट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government will give discount on online purchase of sovereign gold bond 606265नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 (सीरीज-3) 18-22 दिसंबर तक उपलब्ध होगा। इसके लिए निपटान तिथि 28 दिसंबर 2023 होगी।

सदस्यता अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 6,199 रुपये प्रति ग्राम होगा।

केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और भुगतान डिजिटल मोड के माध्यम से किया जाता है।

वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक, ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 6,149 रुपये प्रति ग्राम सोना होगा।

--आईएएनएस

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]