businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार 13 सरकारी बैंकों का फिर से पूंजीकरण करेगी

Source : business.khaskhabar.com | July 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government to recapitalise 13 banks with rs 22915 crore 59442नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को चालू वित्तवर्ष में 13 सरकारी बैंकों के पुन: पूंजीकरण के लिए बहुप्रतिक्षित 22,915 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की घोषणा की, जिसमें सर्वाधिक राशि देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक के लिए निर्धारित की गई है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘इंद्रधनुष और केंद्रीय बजट के आलोक में घोषणा की गई है। सरकार ने साल 2016-17 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के पूंजीकरण की आवश्यकताओं के आकलन के लिए एक कवायद शुरू की है।’’

बयान के मुताबिक, चालू वित्तवर्ष में पूंजी निवेश की कवायद जरूरतों के आक लन पर आधारित है। यह आकलन विगत पांच साल में साख में वृद्धि की चक्रवृद्धि वार्षिक साख वृद्धि दर, बैंकों के अपने साख वृद्धि के अनुमानों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रत्येक बैंक की वृद्धि क्षमता का उद्देश्यपरक मूल्यांकन के आधार पर किया गया है।

इसका अनुसरण करते हुए प्रत्येक बैंक के लिए संग्रहीत राशि की 75 प्रतिशत रकम ऋण अभियानों और बाजार से धन जुटाने के लिए जारी की जा रही है। इससे बैंकों को सक्षम बनाने में मदद मिलेगी।

कहा गया है कि शेष राशि बाद में जारी की जाएगी, जिसे निष्पादन से जोड़ दिया गया है। निष्पादन का संबंध खासतौर पर कार्य कुशलता, साख और जमा में वृद्धि और संचालन लागत में कमी से है।

भारतीय स्टेट बैंक के अलावा जिन सरकारी बैंकों का पुन: पूंजीकरण होगा, उनमें इंडियन ओवरसीज बैंक को 3101 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक को 2816 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ इंडिया को 1784 करोड़ रुपये, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 1729 करोड़ रुपये और सिंडिकेट बैंक को 1034 करोड़ रुपये मिलेंगे।
(आईएएनएस)