businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार ने राजकोषीय घाटे का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद का 5.9 प्रतिशत तय किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government sets fiscal deficit target of 59 percent of gdp 541248

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को 2023-24 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद का 5.9 प्रतिशत निर्धारित किया, जबकि इस बात पर जोर दिया कि सरकार 2025-26 तक इसे 5 प्रतिशत के स्तर से नीचे लाने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने बजट भाषण में सीतारमण ने कहा कि 2021-22 में उन्होंने घोषणा की थी कि सरकार राजकोषीय समेकन के अपने पथ पर जारी रहेगी और 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 5 प्रतिशत से नीचे लाने का प्रयास करेगी।
राजकोषीय घाटा एक वर्ष में सरकार के कुल व्यय और राजस्व के बीच का अंतर है।
2022-23 के बजट में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद का 6.4 प्रतिशत निर्धारित किया गया था, जिसे बाद में संशोधित कर सकल घरेलू उत्पाद का 6.9 प्रतिशत कर दिया गया था।
--आईएएनएस

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]