businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार ने आईटीआई की रेटिंग के लिए पेश की योजना

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government produce a plan for itis ratingनई दिल्ली। व्यावसायिक प्रशिक्षण क्षेत्र में श्रेष्ठता को आगे बढाने के लिए सरकार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की रेटिंग की योजना पेश की। इसके तहत चार या पांच स्टार पाने वाले ऎसे निजी संस्थानों को 20 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क वसूलने की अनुमति होगी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने व्यावसायिक प्रशिक्षण में श्रेष्ठता को प्रोत्साहन देने के लिए आईटीआई की रेटिंग की योजना शुरू की है।"

निजी क्षेत्र के ऎसे आईटीआई जिन्हें पांच या चार स्टार दिया जाएगा, उन्हें 20 प्रतिशत अतिरिक्त फीस लेने की अनुमति होगी। फिलहाल देश में 12,000 आईटीआई हैं। पिछले पांच छह साल में देश में आईटीआई की संख्या दोगुना हुई है। अगले पांच साल में बडी संख्या में आईटीआई खोलने का प्रस्ताव है। बयान में कहा गया है कि रेटिंग छात्रों व नियोक्ताओं को मदद मिलेगी। यह रेटिंग सरकार की ओर से किसी आईटीआई में प्रशिक्षण व सुविधाओं का स्तर बताएगी।