businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google working on new nest hub with detachable tablet 509635सैन फ्रांसिस्को। गूगल कथित तौर पर 2022 के लिए नेस्ट हब पर काम कर रहा है जिसमें एक डिटेचेबल टैबलेट होगा।

9टु5गूगल के अनुसार, सर्च इंजन दिग्गज के अगले नेस्ट स्मार्ट डिस्प्ले में एक स्क्रीन होगी जिसे स्पीकर के डॉक से हटाया जा सकता है और टैबलेट के रूप में स्वतंत्र रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।

गूगल ने पहले 'सैकेंड-जेन नेस्ट हब और नेस्ट हब मैक्स में अधिक इंटरफेस तत्व' जोड़कर नेस्ट हब अनुभव को बेहतर बनाने के लिए काम किया है।

गूगल ने पहले घोषणा की थी कि उसका नेस्ट हब (सैकेंड जेनरेशन) अब देश में 7,999 रुपये में उपलब्ध है।

नेस्ट हब (सैकेंड जेनरेशन) में एक बिना कांच का डिस्प्ले है। यह रिसाइकिल्ड मटेरियल्स के साथ डिजाइन किया गया है जिसमें इसके प्लास्टिक यांत्रिक भागों में 54 प्रतिशत रिसाइकिल्ड पोस्ट-उपभोक्ता प्लास्टिक शामिल हैं।

माइक्रोफोन को केवल डिवाइस के पीछे हार्डवेयर स्विच को खिसकाकर बंद किया जा सकता है (एक ऑरेंज लाइट इंगित करता है कि इसे डिसेबल्ड कर दिया गया है)।

डिफॉल्ट रूप से, उपयोगकर्ता की ऑडियो रिकॉर्डिग को बरकरार नहीं रखा जाता है और वे अपनी सभी हाल की गतिविधियों को केवल 'ओके गूगल, पिछले सप्ताह मैंने जो कुछ कहा था उसे हटा दें' जैसी बातें कहकर हटा सकते हैं।

गेस्ट मोड को एक साधारण वॉयस कमांड के साथ चालू किया जा सकता है ताकि उपयोगकर्ता की सहायक गतिविधि उनके गूगल अकाउन्टस में सहेजी न जाए और व्यक्तिगत परिणाम न दिखाए जाएं।

--आईएएनएस

[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]