नई दिल्ली। गूगल के सीईओ
सुंदर पिचाई ने सोमवार को भारत के डिजिटीकरण फंड के लिए एक अहम घोषणा की।
कंपनी भारत में डिजिटीकरण को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच से सात सालों
में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
पिचाई ने गूगल फॉर इंडिया वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "हम भारत में
इक्विटी निवेश, साझेदारी और एक ऑपरेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम के जरिए
ये निवेश करेंगे। यह भारत के भविष्य और इसकी डिजिटल अर्थव्यवस्था में हमारे
आत्मविश्वास का प्रतिबिंब है।"[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]
[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]
[@ 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड]