businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल ने स्टैडिया गेमर्स के लिए रिफन्ड शुरू किया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google starts rolling out refunds for stadia gamers 530018सैन फ्रांसिस्को । टेक दिग्गज गूगल ने अपनी क्लाउड गेमिंग सेवा के जनवरी में बंद होने से पहले गेम, ऐड-ऑन और सदस्यता शुल्क के लिए स्टैडिया रिफंड जारी करना शुरू कर दिया है। कंपनी लेन-देन को भुगतान को वापस करने का प्रयास करेगी।

गूगल ने कहा कि उपयोगकर्ताओं को स्टैडिया स्टोर पर किए गए प्रत्येक लेनदेन के लिए एक ईमेल प्राप्त होगा, यदि उन्होंने 20 से कम खरीदारी की है।

यदि उपयोगकर्ताओं ने 21 या अधिक लेन-देन किए हैं, तो उन्हें एक ही ईमेल प्राप्त होगा जिसमें सभी धनवापसी प्रयासों की सूची होगी।

टेक दिग्गज ने यह भी दावा किया कि अगर वह भुगतान की उस पद्धति के लिए पैसे वापस करने में असमर्थ है, तो वह उस गूगल खाते को ईमेल करेगा जिसका उपयोग उपयोगकर्ताओं ने लेनदेन के लिए किया था। उस ईमेल में, यह बताया जाएगा कि रिफंड का एक अलग तरीका कैसे सेट किया जाए।

कंपनी ने कहा कि यदि किसी उपयोगकर्ता ने अपना गूगल खाता हटा दिया है, तो 'हम अभी भी लेनदेन को मूल भुगतान विधि में स्वचालित रूप से वापस करने का प्रयास करेंगे।'

इस साल सितंबर में, गूगल ने अपनी क्लाउड गेमिंग सेवा स्टैडिया को बंद करने की घोषणा की थी, यह स्वीकार करते हुए कि कंपनी को अपेक्षित कर्षण प्राप्त नहीं हुआ था।

स्टैडिया टीम के कई कर्मचारियों को कंपनी के दूसरे हिस्सों में भेजा जाएगा।

स्टैडिया के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक फिल हैरिसन ने कहा, "हमने अपनी स्टैडिया स्ट्रीमिंग सेवा को बंद करने का कठिन निर्णय लिया है।"

--आईएएनएस

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ पीवी सिंधु पर पूर्व कोच ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: संवेदनहीन इंसान हैं सिंधु]