गूगल पिक्सल 5ए 11 जून को हो सकता है लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2021 | 
सैन फ्रांसिस्को। गूगल कथित तौर पर अपने अगली पीढ़ी (नेक्स्ट
जनरेशन) के मिड-बजट स्मार्टफोन 'गूगल पिक्सल 5ए' को 11 जून को लॉन्च करने
की योजना बना रहा है। जाने-माने टिपस्टर जॉन प्रोसेर ने अपने आधिकारिक
ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट साझा किया, जिसमें दावा किया गया कि एक सूत्र ने
पुष्टि की है कि गूगल 11 जून 2021 को पिक्सल 5ए लॉन्च करने की योजना बना
रहा है।
इस डिवाइस में सामने की ओर पंच-होल डिस्पले दी गई हो सकती है और इसके अलावा इसके ऊपर और नीचे कम से कम बेजल्स देखने को मिल सकता है।
आगामी
पिक्सल 5ए में 6.2 इंच की एफएचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
स्मार्टफोन काफी हद तक पिक्सल 4ए 5जी के फीचर्स से लैस हो सकता है। लीक
हुई तस्वीर से पता चलता है कि यह 156.2 गुणा 73.2 गुणा 8.8 मिमी के साथ
बाजार में उतारा जाएगा।
पिक्सल 5ए में ड्यूल कैमरा और एक फ्लैश होने की उम्मीद है, जो सभी एक वर्ग कैमरा मॉड्यूल के भीतर रखे गए हैं।
इस फोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक, रियर फिंगरप्रिंट रीडर और स्टीरियो स्पीकर हो सकते हैं।
पिक्सल
5ए में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज व 3.1 यूएफएस स्टोरेज मिल
सकती है। इसमें 3840 एमएएच की बैटरी के साथ 20 वॉट फास्ट चाजिर्ंग सपोर्ट
दिया गया हो सकता है।(आईएएनएस)
[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]
[@ टीवी की इशिता को लगी गोली, रो पड़े फैंस]
[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]