गूगल पिक्सल 3 एक्सएल में 6.7 इंच डिस्प्ले, 3430 एमएएच बैटरी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2018 | 

सैन फ्रांसिस्को। गूगल अगले कुछ हफ्तों में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लांच करने जा रहा है, जिसका नाम पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल हो सकता है। एक नए अनबॉक्सिंग वीडियो में यह खुलासा किया गया है कि इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन और 3430 एमएएच की बैटरी है।
फोन एरेना की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘एक रशियन ब्लॉगर द्वारा की गई तात्कालिक अनबॉक्सिंग में पता चलता है कि इसमें एंड्रायड 9 पाई सॉफ्टवेयर है। इसके सफेद वर्शन का डिजाइन टू-टोन में है, जिसके साथ नोच है। इसके स्क्रीन का पिक्सल घनत्व 1440 गुणा 2960 और 494 पीपीआई है, जिसका मतलब इसकी स्क्रीन 6.7 इंच या इससे अधिक की है।’’
ब्लॉगर के मुताबिक, उसने जिस डिवाइस की अनबॉक्सिंग की है, वह रिलीज से पहले की डिवाइस है, इसलिए उम्मीद है कि अंतिम डिजाइन जो बाजार में उपलब्ध होगी, वह और अधिक परिष्कृत होगी।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘इसमें स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 4 जीबी रैम व 64 जीबी का स्टोरेज तथा 3430 एमएएच की बैटरी लगी देखी गई। इसका पिछला कैमरा 12 मेगापिक्सल के सेंसर का है तथा सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ है।’’
(आईएएनएस)
[@ दो हजार रूपए में मिलेगी हार्ले से लेकर बुलट, जानिए कैसे]
[@ कभी नहीं नहाती यहां की महिलाएं, जानिए क्यों!]
[@ जिगर और दिल चाहिए यहाँ जाने के लिए]