businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल ने रूथ पोराट को दिया 420 करोड रूपए का पेे-पैकेज

Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google engeges Ruth Porat as chief finance officer on 420 cr rs pay packageसैन फ्रांसिस्को। गूगल ने वाल स्ट्रीट की सबसे शक्तिशाली महिला के तौर पर जानी जाने वाली रूथ पोराट को अपना नया मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) बनाया है और निवेश बैंक मार्गन स्टैनली से इसी पद को छोडकर आने के एवज में उन्हें सात करोड डालर से अधिक का आकर्षक वेतन पैकेज दिया जा रहा है। गूगल ने रूथ को मार्गन स्टैनली के मुकाबले करीब सात गुना अधिक वेतन की पेशकश की है।

इस वेतन पैकेज का खुलासा गुरूवार को एक नियामकीय सूचना में हुआ जिससे स्पष्ट होता है कि गूगल, रूथ को कितना महत्व देती है। रूथ 2010 से मार्गन स्टैनली की मुख्य वित्त अधिकारी हैं और गूगल से 26 मई से जुडेंगी। आते ही गूगल उन्हें 2.5 करोड डालर के शेयर देगी तथा अगले साल और चार करोड के शेयर प्रदान करेगी। गूगल इंक उन्हें 50 लाख डालर साइनिंग बोनस भी दे रही है जो 6,50,000 डालर के शुरूआती वेतन से जुडेगा। मार्गन स्टैनली ने 2013 में रूथ को 1.01 करोड डालर के वेतन पैकेज के तौर पर 10 लाख डालर का वेतन दिया था।