businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गुगल ने फ्री यूजर्स के लिए अनलिमिटेड ग्रुप वीडियो कॉल सपोर्ट को किया खत्म

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google ends unlimited group video calling for free accounts 484748दिल्ली । गूगल ने अपने वीडियो कॉलिंग ऐप 'मीट' पर फ्री अकाउंट के लिए अनलिमिटेड ग्रुप वीडियो कॉल की सुविधा को खत्म कर दिया है। यूजर्स को अब ग्रुप कॉलिंग के लिए सिर्फ एक घंटे का समय मिलेगा।

गूगल सपोर्ट पेज पर अपडेट के मुताबिक मीट यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉलिंग के समय 55 मिनट पर एक नोटिफिकेशन मिलता है कि उनकी कॉल खत्म होने वाली है।

कंपनी ने अपडेट में कहा है कि,कॉल बढ़ाने के लिए यूजर्स अपने गूगल अकाउंट को अपग्रेड कर सकते हैं, नहीं तो कॉल 60 मिनट पर खत्म हो जाएगी।'

वन-ऑन-वन कॉल पर 24 घंटे तक और तीन या उसे अधिक लोगों के साथ 60 मिनट तक के लिए कॉल उपलब्ध होंगी।

हालांकि, गुगल वार्क प्लैस के व्यक्तिगत सदस्य को 24 घंटे तक के लिए तीन या उसे अधिक लोगों के साथ आमने-सामने कॉल और ग्रुप कॉल कर सकते हैं।

गुगल ने पिछले साल घोषणा की थी कि गुगल अकाउंट वाले किसी भी व्यक्ति को महामारी के समय में बिना किसी समय सीमा के 100 लोगों के साथ फ्री मीटिंग कर सकते है।

गुगल ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उसकी एकीकृत संचार और सहयोग सेवा कार्यस्थान अब गुगल खाते वाले सभी लोगों के लिए उपलब्ध है। (आईएएनएस)


[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]