businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्ले स्टोर पर 5 अरब इंस्टॉल तक पहुंच गया गूगल डुओ

Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google duo reaches 5 billion installs on the play store 505151सैन फ्रांसिस्को। गूगल के वीडियो कॉलिंग ऐप डुओ ने अब प्ले स्टोर पर 5 अरब डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है। अमेरिका स्थित सर्च इंजन दिग्गज ने एलो के साथ ही डुओ को लॉन्च किया था, जो कि आईमैसेज और व्हाट्सएप को प्रतिद्वंद्वी बनाने के गूगल के कई प्रयासों में से एक है। प्ले स्टोर पर एलो का समय 2019 में समाप्त हो गया जब ऐप बंद हो गया और लगभग उसी समय डुओ एक बिलियन इंस्टॉल को पार करने में कामयाब रहा।

गूगल ने मीट और डुओ को मर्ज करने की भी योजना बनाई, लेकिन यह विलय पिछले साल के अंत में ढह गया।

गूगल ने इससे पहले अपने वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल डुओ में चार नए फीचर्स शुरू किए थे, साथ ही जल्द ही और जोड़ने का वादा किया था।

सर्च इंजन की दिग्गज कंपनी ने बहुत कम बैंडविड्थ वाले कनेक्शन पर भी वीडियो कॉल की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार के लिए एक नई वीडियो कोडेक तकनीक शुरू की।

गूगल ने डुओ पर जारी किया दूसरा फीचर यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के दौरान फोटो क्लिक करने की सुविधा देता है।

स्मार्टफोन, टैबलेट और क्रोमबुक पर पल को कैप्चर करने के लिए कोई एक साथ फोटो ले सकता है और कॉल पर सभी के साथ इसे स्वचालित रूप से साझा कर सकता है। कंपनी ने कहा कि उपयोगकर्ता इसे ग्रुप कॉल और अधिक उपकरणों पर जल्द ही कर सकते हैं। (आईएएनएस)

[@ यहां कब्र के नीचे सपरिवार रहते हैं, जानिए क्यों ....]


[@ अख्तर ने कसा तंज! भारतीय कप्तान कोहली से कीजिए हमारे कप्तान की तुलना, दी यह सलाह]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]