businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल ने भारत सहित वैश्विक स्तर पर प्ले स्टोर शुल्क में 15 फीसदी की कटौती की

Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google cuts play store fee to 15 percent globally including india 472178नई दिल्ली । गूगल ने मंगलवार को इस साल 1 जुलाई से भारत में प्ले स्टोर पर इन-एप खरीदारी पर विश्वभर के सभी डेवलपर्स के लिए सेवा शुल्क को घटाकर 15 प्रतिशत करने की घोषणा की। गूगल ने कहा कि दस लाख डॉलर तक की वार्षिक वृद्धि के लिए डेवलपर्स के लिए इन-एप की खरीदारी पर 15 प्रतिशत की दर से शुल्क लगाया जाएगा और दस लाख डॉलर से अधिक आय पर 30 प्रतिशत तक कमीशन लिया जाएगा।

पहले की गई घोषणा के अनुसार, भारत में डेवलपर्स, जो डिजिटल सामान बेचते हैं, लेकिन अभी तक प्ले की बिलिंग प्रणाली के साथ एकीकृत नहीं है, उनके पास 31 मार्च, 2022 तक का समय है।

एंड्रॉएड और गूगल प्ले के उपाध्यक्ष समीर सामत ने कहा, "भारत में हजारों डेवलपर्स, जो डिजिटल सामान बेचने के लिए पहले से ही प्ले का उपयोग कर रहे हैं, वे इस बदलाव का लाभ प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं।"

सामत ने कहा, "इस बदलाव के साथ, वैश्विक स्तर पर 99 प्रतिशत डेवलपर्स जो डिजिटल सामान बेचते हैं और प्ले के साथ सेवाएं देते हैं, उनकी फीस में 50 प्रतिशत की कमी होगी।"

गूगल ने कहा कि एक बार डेवलपर्स कंपनी द्वारा जुड़े किसी भी खाते को समझने में मदद करने के लिए कुछ बुनियादी जानकारी की पुष्टि करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि यह 15 प्रतिशत की दर को ठीक से लागू करता है। यह भी कहा गया है कि यह छूट स्वचालित रूप से प्रत्येक वर्ष नवीनीकृत होगी।

गूगल प्ले के लिए सेवा शुल्क केवल उन डेवलपर्स पर लागू होता है, जो डिजिटल सामान और सेवाओं की इन-ऐप बिक्री की पेशकश करते हैं।

वैश्विक स्तर पर 97 प्रतिशत से अधिक एप डिजिटल सामान नहीं बेचते हैं, और इसलिए कोई सेवा शुल्क नहीं दिया जाता है। (आईएएनएस)

[@ ब्वॉयफ्रेंड के लिए क्या बोल गई ये हसीना]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]