businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल क्लॉक अब स्पॉटीफाई यूजर्स को गानों के साथ जगाएगा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google clock to wake up spotify users with songs 330989सैन फ्रांसिस्को। गूगल एक नया फीचर जारी कर रही है, जो यूजर्स को म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा स्पॉटीफाई से गूगल क्लॉक एप द्वारा जुडऩे और अपने पसंदीदा प्लेलिस्ट और गाने सुनकर जागने में सक्षम बनाएगा।

गूगल के उत्पाद प्रबंधक (पिक्सल इसेंसियल एप्स) रुई सोंग ने मंगलवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘यह मुफ्त और प्रीमियम स्पॉटीफाई यूजर्स दोनों के लिए काम करेगा। आप हाल में बजाए गए गानों को ब्राउस कर सकते हैं, स्पॉटीफाई की क्यूरेटेड सुबह की प्लेलिस्ट या किसी विशिष्ट साउंडट्रैक को चुन सकते हैं।’’

इस फीचर को प्राप्त करने के लिए यूजर्स के डिवाइस में स्पॉटीफाई और गूगल क्लॉक एप्स का नवीनतम वर्शन होना जरूरी है।

सोंग ने कहा, ‘‘यह फीचर इसी हफ्ते दुनिया भर में प्ले स्टोर पर जारी किया जाएगा और एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप या ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रही सभी डिवाइसों के लिए उपलब्ध होगा।’’

9टू5गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त भविष्य में यूट्यूब म्यूजिक का भी इसी तरीके से गूगल क्लॉक के साथ समेकन जारी किया जाएगा।

(आईएएनएस)

[@ अंग फडकने से लगा सकते हैं भावी10 घटनाओं का अंदाजा]


[@ इस अभिनेत्री की सुंदरता ही बनी दुश्मन, एक साल के लिए बैन, जानिए क्यों]


[@ कोहिनूर का दूसरा पहलु! एक रहस्य ]