businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल CEO सुंदर पिचाई गत वर्ष वेतन में मिले 13 अरब रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google ceo sunder pichai received nearly us $ 200 million salary last year 205919ह्यूस्टन। भारत में जन्मे गूगल के 44 साल के सीईओ सुंदर पिचाई को एक साल की कमाई जानकर शायद आप हैरान हो जाएं। पिचाई को पिछले साल वेतन एवं अन्य मद में कंपनी से $200 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 13 अरब रुपये) भुगतान किए गए। पिचाई को साल 2016 में मिली यह रकम इससे पिछले साल के मुकाबले दो गुनी है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, पिचाई को 2016 में $6.50 लाख डॉलर (4.17 करोड़ रुपये) बतौर वेतन मिला जो साल 2015 में मिले वेतन से थोड़ा कम है। 2015 में पिचाई को गूगल ने 6.52 लाख डॉलर (करीब 4.19 करोड़ रुपये) वेतन दिया था।
लंबे समय तक एक कर्मचारी के रूप में काम करने वाले पिचाई को गूगल ने जब अगस्त 2015 में कंपनी का पुनर्गठन किया तब सुंदर पिचाई को गूगल का सीईओ का पद सौंपा था। उसके बाद इन्हें 2016 में 198.7 मिलियन डॉलर (करीब 12.77 अरब रुपये) मूल्य के कंपनी के शेयर अवार्ड के रूप में दिए गए जो कि 2015 के स्टॉक अवार्ड $99.8 मिलियन डॉलर (करीब 6.41 अरब रुपये) की तुलना में दोगुना है। इस तरह से पिचाई को पिछसे साल 199.7 मिलियन डॉलर दिए गए जो कि उससे पहले दिए गए 100.6 मिलियन की तुलना में दोगुनी है।
अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन के मुताबिक, गूगल की कॉम्पनसेशन कमेटी ने इतना भारी-भरकम वेतन सीईओ के पद पर उनका प्रमोशन और कई प्रॉडक्ट्स की कामयाब लॉन्चिंग के लिए दिया। पिचाई को इतनी भारी भरकम रकम मिलने के पीछे यह भी कारण है कि पैरेंट कंपनी के को फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने सीईओ और प्रेसिडेंट की भूमिका में रहते हुए केवल 1 डॉलर (करीब 70 रुपये) ही लिए. जबकि दोनों को स्टॉक होल्डिंग के जरिए $40 बिलियन डॉलर (करीब 26 खरब रुपये) मिलने चाहिए। पिचाई को बढ़त तब मिली जब गूगले की सेल 22.5 फिसदी बढ़ गई और शुद्ध आय में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. क्योंकि गूगल इंटरनेट विज्ञापन में नंबर एक पर काबिज है। गूगल के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ लैरी पेज नई कंपनी एल्फाबेट के बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करने में जुटे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिचाई के नेतृत्व में गूगल को अपने प्रमुख विज्ञापनों एवं यूट्यूब बिजनस से बिक्री बढ़ी है। इस दौरान कंपनी ने मशीन लर्निंग, हार्डवेयर और क्लाउड कंप्यूटिंग में भी निवेश किया है।
साल 2016 में गूगल ने नए स्मार्टफोन्स, वर्चुअल रिएलिटी हैंडसेट, राउटर और वॉइस कंट्रोल्ड स्मार्ट स्पीकर बाजार में उतारा। इन प्रॉडक्ट्स से कंपनी को बहुत लाभ हुआ। दूसरी कैटेगरी, मसलन हार्डवेयर और क्लाउड सर्विसेज आदि से हालिया तिमाही में गूगल की कमाई 3.1 बिलियन डॉलर (करीब 199 अरब रुपये) तक पहुंच गई जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले डेढ़ गुना है। रिपोर्टों के मुताबिक, इस साल एल्फाबेट के शेयरों में भी उछाल आई और इस साल उसका बाजार पूंजाकरण 600 बिलियन (करीब 38,565 अरब) तक पहुंच गया। ऐसे पहली बार हुआ।

[@ जानिए कि आखिर क्या सुनना चाहती हैं लडकियां]


[@ सलमान की बात सुन दीपिका हुईं शर्म से लाल]


[@ घरेलू उपचार:त्वचा में जागेगी जवानी की चमक ]