businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्राजील, इथोपिया में राजमा चित्रा का स्टॉक घटने से भावों में उछाल, चीन में 1370 डॉलर प्रति टन पहुंची कीमतें

Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 prices of rajma chitra rise due to reduction in stock in brazil ethiopia prices reach $ 1370 per ton in china 634003जयपुर (रामबाबू सिंघल)। थोक मंडियों में स्टॉक घटने तथा डिमांड जारी रहने से राजमा चित्रा में इन दिनों निरंतर तेजी का रुख देखा जा रहा है। एक से डेढ़ सप्ताह के दौरान राजमा चित्रा करीब 5 रुपए प्रति किलो और उछल गया है। 
जयपुर की राजधानी मंडी में इसके थोक भाव मंगलवार को 135 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। चीन से चले हुए कंटेनर में काफी विलंब हो जाने से आयातक राजमा चित्रा के भाव बढ़ाकर बोलने लगे हैं। जानकारों का कहना है कि 135 रुपए प्रति किलो में भी बढ़िया राजमा चित्रा की उपलब्धि नहीं है। 
गौरतलब है कि ब्राजील एवं इथोपिया में इस साल राजमा चित्रा का स्टॉक काफी कम है। जो स्टॉक है, वो भी अफ्रीकन देशों के लिए निर्यात हो रहा है। स्टॉकिस्टों की लिवाली से चीन में राजमा चित्रा के भाव वर्तमान में 1370 डॉलर प्रति टन के आसपास पहुंच गए हैं। लिहाजा इंपोर्टर राजमा के सौदे भी सोच समझकर कर रहे हैं। निकट में राजमा चित्रा की कोई फसल आने वाली नहीं हैं, जिससे भावों में और तेजी लग रही है। 
दूसरी ओर बारीक चावल में घरेलू एवं निर्यात मांग कमजोर होने से 150 रुपए प्रति क्विंटल की और गिरावट आ सकती है। बासमती प्रजाति के चावल में लगातार दो सप्ताह से मंदे का रुख बना हुआ है। 1509 सेला चावल के भाव दिल्ली में 6600 रुपए प्रति क्विंटल के करीब बोले जा रहे हैं। इसके अलावा बिहार में नई मक्की का आवक दबाव बनने से और गिरावट देखने को मिल रही है। हरियाणा एवं पंजाब पहुंच मक्का 2400 रुपए प्रति क्विंटल में व्यापार होने के समाचार हैं।

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]