businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल, एप्पल एप डेवलपरों को आय में अधिक हिस्सा देगी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google apple to increase app developers revenue share 43773न्यूयार्क। प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल और एप्पल एप डेवलपरों के लिए एक नई आय हिस्सेदारी मॉडल पर काम कर रही है, जिसके तहत किसी उपयोगकर्ता से एप के जरिए सेवा शुल्क चुकाए जाने पर डेवलपरों को आय में से अधिक हिस्सा मिलेगा। प्रौद्योगिकी वेबसाइट री-कोड ने गुरुवार को कहा, "एप की सदस्यता से होने वाली आय में से 70 फीसदी हिस्सा रखने की जगह अब डेवलपर उपयोगकर्ता के एक साल की सदस्यता शुल्क के भुगतान में से 85 फीसदी हिस्सा अपने पास रख सकेंगे।"

गूगल और एप्पल के मॉडल में हालांकि एक अंतर है। एप्पल के स्टोर पर डेवलपरों को आय में से 85 फीसदी हिस्सेदारी तभी मिलेगी, जब उपयोगकर्ता एक साल से अधिक अवधि के लिए एप की सदस्यता बरकरार रखेंगे।

वहीं, गूगल के मामले में एप सदस्यता लिए जाते ही तत्काल आय में से डेवलपर को भुगतान कर दिया जाएगा।
(IANS)