businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने में 250,चांदी में 210 रूपए की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold silver prices slide 147067नई दिल्ली। कमजोर मांग और वायदा में कमजोरी के संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 250 रूपये गिरकर 11 माह के निम्न स्तर 27,550 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के कारण चांदी भी 210 रूपये कमजोर होकर 38,600 रूपये प्रति किलो पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में नकदी की कमी के मद्देनजर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में निरंतर गिरावट से सोना दबाव में है। सरकार ने आठ नवंबर को कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए 500 रूपये और 1,000 रूपये के पुरानी श्रृंखला के नोटों का चलन रोक दिया था जिसके कारण बाजार में नकदी की समस्या चल रही है। चांदी तैयार की कीमत 210 रूपये की गिरावट के साथ 38,600 रूपये प्रति किलो रह गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 460 रूपये की गिरावट के साथ 38,465 रूपये प्रति किलो पर बंद हुई।