रुपये में आई रिकवरी से सोने-चांदी में नरमी
Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2019 | 

नई दिल्ली। विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों और डॉलर के मुकाबले रुपये में आए सुधार से घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी में नरमी देखी गई। औद्योगिक मांग कमजोर रहने से चांदी में ज्यादा गिरावट रही। बाजार की नजर बहरहाल अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक पर है।
केडिया कमोडिटी के निदेशक अजय केडिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फिलहाल सोने का भाव ठहरा हुआ है, क्योंकि फेड की चल रही बैठक के नतीजे आने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में ज्यादा गिरावट की वजह इस सप्ताह डॉलर के मुकाबले रुपये में आई जबरदस्त रिकवरी है।
उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि फेड भले ही ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करे लेकिन इस बार फेड के रुख में बदलाव देखने को मिल सकता है और अमेरिकी केंद्रीय बैंक इस साल ब्याज दरों में कटौती करने के बारे सोच सकता है, जिससे सोने को जबरदस्त सपोर्ट मिलेगा।
महाराष्ट्र दिवस के अवकाश के कारण घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिन के सत्रों में कारोबार बंद रहा, लेकिन शाम के सत्र में जब कारोबार शुरू हुआ तो विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों से सोने और चांदी के भाव नरम रहे।
एमसीएसक्स पर सोने का जून एक्स्पायरी अनुबंध शाम 19.36 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 32 रुपये की कमजोरी के साथ 31,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था जबकि इससे पहले भाव 31,655 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसला।
चांदी का मई अनुबंध 355 रुपये की गिरावट केे साथ 36,854 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले भाव 36,787 रुपये प्रतिकिलोग्राम तक फिसला।
दिल्ली में 22 कैरट सोने का हाजिर भाव 32,695 रुपये और 24 कैरट सोने का भाव 32,845 रुपये प्रति दस ग्राम था। पिछले सत्र में 22 कैरट सोना 32,820 रुपये और 24 कैरट सोने का भाव 32,970 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर सोने का जून अनुबंध 2.65 डॉलर की कमजोरी के साथ 1,283.05 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था। वहीं, चांदी का जुलाई अनुबंध 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 14.08 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था।
(आईएएनएस)
[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]
[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]
[@ बाथरूम में ये ले जाना भूल जाते हैं अक्षय कुमार]